Google लाखों इनएक्टिव Gmail अकाउंट डिलीट करने जा रहा है। कंपनी सर्वर स्पेस को खाली करने के लिए काफी लंबे समय से अनयूज्ड जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि वह दो साल या उससे अधिक समय से इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है। यानी लंबे समय से इनएक्टिव अकाउंट रिस्क में हैं।
गूगल 20 सितंबर को लाखों जीमेल अकाउंट बंद करने जा रहा है। अगर आपने कई दिनों से अपना गूगल जीमेल या गूगल अकाउंट यूज नहीं किया है तो यह रिस्क में है। Google ने जीमेल यूजर्स के लिए नए नियम जारी किए हैं। कंपनी इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट कर अपने सर्वर स्पेस को फ्री करना चाहती है। अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपका अकाउंट डिलीट न करें तो हम आपको अकाउंट सेव करने का तरीका बता रहे हैं।
Gmail अकाउंट डिलीट होने से कैसे बचाएं?
अगर आपका जीमेल अकाउंट काफी लंबे समय से एक्टिवेट नहीं तो गूगल इसे बंद कर सकता है। अकाउंट एक्टिवेट रखने के लिए आप नीचे बताए स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
Gmail अकाउंट में लॉग इन कर आप अकाउंट डिलीट होने से बचा सकते हैं। इसके साथ ही जीमेल के में आए मेल को ओपन करें या फिर किसी को मेल भेजकर भी आप अपना अकाउंट एक्टिवेट रख सकते हैं।
Google सर्विसेज जैसे Google Photos, Google Drive को यूज कर करके भी आप अपना जीमेल अकाउंट एक्टिवेट रख सकते हैं।
YouTube में वीडियो देखकर भी आप अपना जीमेल अकाउंट एक्टिवेट रख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जीमेल से यूट्यूब पर लॉगइन करना होगा। इतना ही नहीं Google पर सर्च करते हैं तो भी अपने अकाउंट को एक्टिवेट रख सकते हैं।
Google इनएक्टिव अकाउंट क्यों कर रहा है डिलीट?
Google का कहना है कि वे दो साल ने इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। कई सारे यूजर्स गूगल पर मल्टीपल अकाउंट बनाते हैं। इनमें से ज्यादातर अकाउंट यूजर्स लंबे समय से यूज नहीं करते हैं। ऐसे में कंपनी के सर्वर में काफी स्पेस बिना वजह भरा रहता है। इसे मैनेज करने के लिए कंपनी समय समय पर इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट करते रहती है।
Google की इन-एक्टिव पॉलिसी क्या है?
Google का कहना है कि वह ऐसे Gmail अकाउंट जो दो साल या उससे पहले से इस्तेमाल में नहीं हैं। उन्हें डिलीट करेगी। गूगल ऐसे यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेज रही है और अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए अपील भी कर रही है।