तमाम एग्जिट पोल्स में मोदी लहर, मोदी सुनामी में तब्दील होती दिख रही है. इन एग्जिट पोल्स को विपक्ष मजाक बता रहा है. इस बीच EVM के साथ छेड़छाड़ का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. सोशल मीडिया में कुछ वीडियोज वायरल हुए हैं. आरोप है कि ईवीएम बदले जा रहे हैं. विपक्ष ने बीजेपी पर EVM को के लेकर कई आरोप लगाए हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी EVM के मसले पर पक्ष विपक्ष में अपनी राय रखी है. हालांकि संबंधित अफसरों और चुनाव आयोग ने आरोपों को खारिज किया है. एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट कर लिखा, “मैं अपना पर्सनल EVM रखना चाहूंगी. निशानी के तौर पर. चूंकि कई जगहों पर EVM मशीन की कई सारी रेपलिका मिल रही हैं. मुझे आश्चर्य है कि क्या मुझे एक चोर बाजार से भी मिल सकता है?”

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal