आप सभी ने अब तक कई तरह के सांप देखे होंगे लेकिन क्या कभी नीले रंग का सांप देखा है।।।।? हमें यकीन है हमारे इस सवाल पर आप कहेंगे नहीं।।। वैसे आज हम आपको वही सांप दिखाने जा रहे हैं। जी दरअसल यह सांप गुलाब के फूल से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है और इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समय सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ दृश्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और चर्चाओं में बन गया है। इसे देखकर लोग बड़े हैरान हैं और इसे देखने के बाद बहुत तेजी से कमेंट्स की बरसात भी हो रही है।
आप देख सकते हैं इस वीडियो को ट्विटर यूजर @planetpng ने शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में बताया, ‘बेहद अद्भुत ब्लू पिट वाइपर।’ इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है और 7।6 हजार लाइक्स से अधिक मिल चुके हैं। वैसे आप देख सकते है कि शख्स ने एक गुलाब को पकड़ा है जिससे नीले रंग का नन्हा सांप लिपटा हुआ है।
https://twitter.com/planetpng/status/1306620212045844482?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306620212045844482%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fblue-pit-viper-snake-with-red-rose-rare-video-clip-goes-viral-sc108-nu612-ta612-1403898-1.html
वहीं शख्स वीडियो बनाने के लिए फूल को धीरे-धीरे घुमाता भी है जो बहुत बेहतरीन दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं होता है लेकिन दृश्य बड़ा ही दिलचस्प दिखाई देता है। वैसे इस दृश्य को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मानों सांप को गुलाब से मोहब्बत हो! फिलहाल इस वीडियो ने सभी के दिलों में जगह बना ली है। इस वीडियो को देखकर कई लोगों का कहना है यह सांप ‘ब्लू पिट वाइपर’ है जो एक जहरीला और खतरनाक सांप होता है।