16 अगस्त 2019 से Lucknow Hockey League की शुरु है। लीग के सभी मुकाबले मो. शाहिद सिंथेटिक स्टेडियम गोमतीनगर में हो रहे हैं। 16 अगस्त से शुरू होकर 10 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में महिला पुरुष वर्ग की कुल 22 टीमें हिस्सा लेंगी।
इस चैम्पियनशिप में एस एस बी, रेलवे, के डी सिंह बाबू, लखनऊ हॉस्टल सहित पुरुष की 14 और महिला की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इस चैम्पियनशिप में महिला और पुरुष वर्गो के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को पुरुष्कृत किया जायेगा।
(इस तरह की चैम्पियनशिप से क्षेत्रीय खिलाडियों का उत्साहवर्धन होगा एवं उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौक़ा मिलेगा।
रोहित राय
(पोलीग्रिड
ऑर्गनाइजर)
16 अगस्त को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की पहली पुण्यतिथि है और लखनऊ से उनका बहुत आत्मीय रिश्ता रहा है इस अवसर पर अटल सम्मान का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया गया।
राजन पाण्डेय
(गोरथ)
इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाडियों का उत्साहवर्धन होगा एवं राष्ट्रीय खेल हॉकी को प्रोत्साहन मिलेगा। गांव और शहरों की प्रतिभाओं को मौक़ा मिलेगा। गुलाटी स्टोर की तरफ से सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं।
जतिन गुलाटी
गुलाटी स्टोर)
कार्यक्रम में आनंदेश्वर पाण्डेय (ओलिंपिक महासचिव) आर पी सिंह(खेल निदेशक) अविनाश श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ हॉकी) श्री महेंद्र सिंह बोरा, श्री सैय्यद रफत जी को अटल सम्मान से सम्मनित किया गया।
आज के दिन नेशनल कॉलेज
पहला मैच गोमती नगर V/S के डी बाबू हुआ जिसमें
के डी सिंह बाबू स्टेडियम ने 4 2 से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच चौक स्टेडियम और स्पोर्ट कॉलेज बी के बीच हुआ जिसमें स्पोर्ट कॉलेज ने 9 गोल से जीत दर्ज की।
तीसरा मैच एस एस बी और स्पोर्ट कॉलेज सी के मध्य खेला गया जिसमे
एस एस बी ने 3 गोल जीत दर्ज की।
टाइटल स्पोंसर गुलाटी स्टोर, ली वे रूट्स(कोस्पोन्सर) आइकोनिक ओलिंपिक (स्पोर्ट पार्टनर) श्री इवेंट, जेएमडी, एक्सोटिक कार केअर,
आर्यन मिश्रा (ए एम फिल्म्स) विनय राय (पोलीग्रिड) के द्वारा इस अवसर पर अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।