आज गुरुवार का दिन है. ऐसे में आज आप कई तरह के टोटके कर सकते हैं. जी हाँ, आज के दिन कई टोटके किये जा सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

गुरुवार के टोटके –
* अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. ध्यान रहे पेड़ की पूजा करते समय पेड़ पर जल, चने की दाल और हल्दी अर्पित करें और उसके बाद एक दीपक जला दें. ऐसा आपको लगातार 11 गुरुवार करना है.
* अगर आप संतानहीन है तो केले के पेड़ की पूजा करें. ध्यान रहे पूजा करते समय बृहस्पति देव की कथा जरूर पढ़ें. उसके बाद जब कथा पूरी हो जाए तो खड़े होकर बृहस्पति देव की आरती करें.
* कहा जाता है गुरुवार के दिन मंदिर जाकर चने की दाल तथा केसर चढ़ाना चाहिए और इसके बाद केसर का तिलक मस्तक पर लगा लेने से लाभ मिलता है.
* कहते हैं जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह भारी है उन्हें गुरूवार के दिन केले का दान करना चाहिए.
* कहा जाता है विवाह हेतु या रोगों को खत्म करने के लिए गुरुवार के दिन नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर उससे स्नान करें. अब उसके बाद “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय” का जप करें और माथे पर केसर का तिलक लगा ले लाभ होगा.
* कहते हैं पीला रंग गुरु ग्रह से जुड़ा होता है इस कारण इस दिन पीले रंग के कपड़े पहने और दान करें.
* कहते हैं गुरुवार के दिन भूल से भी साबुन नहीं लगाना चाहिए और ना ही बाल धोना चाहिए.
* कहते हैं गुरुवार के दिन नमक खाना वर्जित होता है इस कारण बस मीठा खाना चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal