यदि ग्रहों कि दृष्टि से देखे तो सबसे बड़ा गृह ब्रहस्पति ही है। साथ ही ब्रहस्पति को ही देव गुरु का दर्जा दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ही भाग्य और धर्म का कारक माना जाता है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन पर भी गुरु का बहुत प्रभाव पड़ता है। पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहे, कुंडली में गुरु से संबंधित कोई दोष का निवारण और अपने भाग्य को चमकाने के लिए गुरु को प्रसन्न करना अत्यंत आवश्यक है अतः इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बता रहे है जो आपके जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत ही कारगार सिद्ध होंगे।
1. गुरूवार के दिन जहां तक संभव हो पीले कपडे पहनने के साथ ही पीले रंग का ही भोजन करे जैसे दाल,वेसन के लड्डू,केला तथा आम आदि को भोजन में शामिल कर सकते है साथ ही यह भी ध्यान रखे कि इस दिन बिना नमक का भोजन करने से अच्छा फल प्राप्त होता है।
2. गुरु से संबंधित पीले रंग कि वस्तुओ का दान करे इनमे सोना, हल्दी, चने कि दाल तथा आम फल भी शामिल कर सकते है।
3. गुरुवार के दिन शाम के समय केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाए तथा गरीब बच्चो को केले दान करे।
4. गुरूवार के दिन शिव जी को वेसन के लड्डू का भोग लगाने से गुरु गृह दोष दूर हो जाते है।
5. पीला रंग ब्रहस्पति का प्रिय माना जाता इसलिए इस दिन ब्रहस्पति कि प्रतिमा या फोटो को पीले रंग के वस्त्र पर विराजित करे साथ ही पूजा में केसरिया चन्दन, पीले चावल, फुल तथा प्रसाद में पीले पकवान एवं फल चढ़ाए ।
6. इस दिन गुरु मंत्र.ॐ बृं बृहस्पतये नम: का कम से कम 108 बार जप करे।
7. गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद भगवान् विष्णु को घी का दीपक लगाए ।