पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह ने गुरु पर्व पर सिख समुदाय को बधाई दी है। सिंह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध बेहतर होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षा मौजूदा समय में भी प्रासंगिक हैं, जिसे जीवन में उतारने की जरूरत है। उनकी शिक्षा मौजूदा विश्व के लिए जरूरी है जहां चारो ओर संघर्ष का बोलबाला है।
वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता अजय कुमार सडोत्रा ने सिख समुदाय को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया।
सडोत्रा ने कहा कि गुरु नानक देव सिर्फ सिख समुदाय में ही नहीं बल्कि सभी धर्म की संगत के लिए महान थे। उन्होंने मानव को शांति की राह दिखाई। देश के विकास के लिए गुरु जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द उनकी पहचान थी।