गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल (GGSGH), नई दिल्ली ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजीडेंट के पदों पर 89 दिनों के लिए एड-हॉक आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ प्रतिदिन (जब तक कि रिक्तियां पूर्ण नहीं हो जाती) निर्धारित समय पर सुबह 10 बजे से वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 
अधििसूचना विवरण
- रोजगार संख्या: 3/3/97/2018/Estt./GGSGH/Interview of SR/Adhoc basis/6332; Dated – 14.05.19
महत्वपूर्ण तिथि
- वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: प्रतिदिन (जब तक कि रिक्तियां पूर्ण नहीं हो जाती) निर्धारित समय पर सुबह 10 बजे से
पदों का विवरण
सीनियर रेजीडेंट्स 20 पद
- एनेस्थीसिया – 07 पद
- पीडियाट्रिक्स – 05 पद
- ओ एण्ड जी– 04 पद
- मेडिसीन – 02 पद
- सर्जरी – 02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- सीनियर रेजीडेंट – एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी और सम्बन्धित स्पेशियालिटी में तीन वर्ष का अनुभव. साथ ही, दिल्ली मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए.
आयू सीमा
- सीनियर रेजीडेंट्स – 37 वर्ष
नोट: आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal