गुरुग्राम (शिकोहपुर) जमीन घोटाले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सुरेंद्र शर्मा से गुरुग्राम पुलिस मंगवार को पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता सुरेंद्र शर्मा को मंगलवार सुबह गुरुग्राम एसएसपी के सामने पेश होना है। बता दें कि मानेसर के एसीपी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और इस मामले में FIR दर्ज करवाने वाले सुरेंद्र शर्मा ने घोटाले से जुड़ी एक पूरी फाइल भी पुलिस को दी है। इस फाइल में कागजात के अलावा कई बैंकों के चेक भी हैं। 
यहां पर बता दें कि जमीन घोटाला मामले में एक बार फिर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों के खिलाफ खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज किया गया है। खेड़की दौला में दर्ज की गई नई एफआइआर में डीएलएफ कंपनी गुरुग्राम और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज का नाम भी शामिल है। एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपने राजनीतिक रसूख और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलीभगत करके धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal