एजेंसी/गुजरात में पाकिस्तान की ओर से दस आतंकियों के दाख़िल होने की ख़बर है। यह जानकारी पाकिस्तान के NSA नासिर ख़ान जंजुआ ने भारत के NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी है। पाकिस्तान की तरफ़ से मिली जानकारी के बाद गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकी सोमवार को महाशिवरात्रि के मौके पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
NSG की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। गुजरात पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को भी अलर्ट कर दिया गया है और जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बड़े धार्मिक स्थलों समेत राज्य की महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान की तरफ़ से यह भी जानकारी दी गई है कि ये आतंकी लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के हैं। अलर्ट के बाद गुजरात में डीजीपी की अगुवाई में हाई लेवल मीटिंग की गई जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। हमले की स्थिति में एक ऐक्शन प्लान तैयार किया गया है।
हमारे संवाददाता राजीव पाठक के मुताबिक, सोमनाथ और द्वारका जैसे धार्मिक स्थानों पर पहले से सुरक्षा कड़ी रहती है लेकिन अब इसे और बढ़ा दिया गया है। कल कच्छ में एक बोट मिली थी जोकि ‘अन्क्लेम्ड’ थी। पुलिस इसे लेकर भी संदेह में है और जांच कर रही है। गुजरात में एंट्री के सभी पोस्ट्स पर चेकिंग जारी है और सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है।