गुजरात में प्रांतवाद के आंदोलन को शांत करने के लिए जहां सरकार व पुलिस कोशिशों में लगी है वहीं सत्ताधारी दल भाजपा के एक विधायक ने स्थानीय युवाओं को 80 फीसदी नौकरी व काम नहीं देने पर फैक्ट्री मालिकों को चेताया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं को इस मुद्दे पर बोलने से साफ मना किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंसा के लिए उकसाने वाले 10 युवकों की ओर गिरफ्तारी की है। अब तक 34 की धरपकड की जा चुकी है।
हिम्मतनगर से भाजपा विधायक राजेंद्र चावडा का एक विडीयो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि कारखानों व फैक्टरियों में स्थानीय युवकों को काम देना होगा। अस्सी फीसदी स्थानीय लोगों को काम नहीं मिला तो वे कुछ भी करने को तैयार हैं। प्रांतवाद के आरोपों से घिरी ठाकोर सेना व कांग्रेस ने इस वीडियो को हाथों हाथ लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
ओबीसी एकता मंच के उपाध्यक्ष मुकेश भरवाड ने कहा है कि सरकार 72 घंटे में चावडा को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे खुद साइबर सेल में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। गुजरात से बाहर के लोगों को मारकर भगाने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज फैलाने के आरोप में साइबर क्राइम ने 10 युवकों की ओर गिरफ्तारी की है, अफवाह फैलाने के मामले में अब तक 34 को पकडा जा चुका है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रांतवाद के मुद्दे की गंभीरता को भांपते हुए भाजपा सांसद, विधायक व मंत्रियों को इस मामले में कुछ भी बोलने से मना किया है। शाह जानते हैं कि इस पर बोले जाने वाला एक एक शब्द पर गुजरात के बाहर के लोगों की पैनी नजर है ऐसे में भाजपा प्रांतवाद के मुद्दे से अलग दिखना चाहती है। गुजरात सरकार की ओर से हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रकाश जानी ने कहा कि सरकार अन्य प्रांत से रोजगार के लिए गुजरात आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर पुरी तरह चिंतित है।
उत्तर या दक्षिण भारत से यहां आने वाले लोगों को यहां रहकर रोजगार व नौकरी पाने का अधिकार है। गुजरात सरकार राज्य में शांति व्यवस्था के साथ उनकी सुरक्षा का भी पुरा खयाल रख रही है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में सरकार को लिखित में शपथ पत्र पेश करने को कहा है।