पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने बताया कि वापी में केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था, जहां से कोली नदी निकलती है। यही हादसा हो गया।
गुजरात के वलसाड जिले में पिकनिक मनाने गए चार कॉलेज छात्र नदी में डूब गए। इसके अलावा एक अन्य घटना में अमरेली जिले में एक सात वर्षीय लड़के को शेर ने मार डाला।
दमन जिले के दाभेल के रहने वाले छात्र डूबे
पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने बताया कि वापी में केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था, जहां से कोली नदी निकलती है। उनमें से एक छात्र तैरने के लिए नदी में कूदा, लेकिन डूबने लगा। चार अन्य छात्र भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए। फिर वे भी डूबने लगे।
वाघेला ने बताया कि जब उनके दोस्तों ने शोर मचाया, तो रोहिया तलत गांव के कुछ निवासी उन्हें बचाने के लिए आए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों को कपराडा के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य छात्र को बचा लिया गया, जो बेहोश था।
पीड़ितों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच थी और वे पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश के दमन जिले के दाभेल के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि कपराडा पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
लड़के को शेर ने मार डाला
इसके अलावा अमरेली जिले में एक सात वर्षीय लड़के को शेर ने मार डाला। गिर राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक स्थित इस इलाके में घूम रहे दो शेरों को मंगलवार सुबह की घटना के बाद पकड़ लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि राहुल बरैया नामक लड़के पर पनिया गांव में उस समय शेर ने हमला किया, जब वह पानी लेने के लिए नदी की ओर जा रहा था। बाद में उसका बुरी तरह क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। उप वन संरक्षक जयंत पटेल ने बताया कि वन अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दो शेरों को पकड़ लिया। उन्हें जांच के लिए क्रांकाच एनिमल केयर सेंटर ले जाया गया।