दलगत राजनीति से संन्यास का एलान करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला 29 जनवरी को राष्ट्रवादी कांग्र्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन थाम लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जयंत पटेल ने गुरुवार को बताया कि वाघेला एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार व वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में यहां पार्टी में शामिल होंगे।
वाघेला के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एनसीपी अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे आग्र्रह किया था। गत विधानसभा चुनाव में वाघेला ने जनविकल्प नामक मोर्चा बनाकर सवा सौ प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, लेकिन सबकी जमानत जब्त हो गई थी।
कद्दावर क्षत्रिय नेता शंकरसिंह वाघेला ने विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस से किनारा कर लिया था। उन्होंने दलगत राजनीति से संन्यास, लेकिन राजनीतिक में सक्रिय रहने का एलान किया था। आरएसएस व जनसंघ से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले वाघेला दो दशक तक कांग्रेस में रहे।
इस दौरान वह केंद्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता विपक्ष जैसे पद पर भी रहे, लेकिन मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर कांग्र्रेस से नाता तोड़ते हुए जन विकल्प मोर्चे का गठन कर लिया।