गुजरात ‘आप’ के दफ्तर में दिनदहाड़े चोरी

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रदेश कार्यालय में ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है। प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार से निपष्क्ष जांच की मांग की है। इसुदान गढ़वी ने कहा कि अगर एक राजनैतिक दल का प्रदेश कार्यालय सुरक्षित नहीं है तो फिर गुजरात में क्या हो रहा है? इसुदान गढ़वी ने कहा कि आखिर आप आदमी पार्टी के दफ्तर में चोरी का क्या मकसद था? गढ़वी का आरोप है कि प्रदेश कार्यालय में तीन ताले तोड़े गए और उनके चैंबर में घुसकर भी दस्तावेज चुराए जाने की आशंका है। आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय अहमदाबाद में बाटा चौक के पास स्थित है। आश्रम रोड से लगे नवरंगपुरा को काफी पॉश इलाका माना जाता है।

मुख्यमंत्री इस मामले में करें कार्रवाई
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख इसुदान गढ़वी के अनुसार चोरी की घटना 3 नवंबर को हुई। गढ़वी ने कहा कि गुजरात में आम लोग तो क्या राष्ट्रीय राजनीतिक दल का कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है। गढ़वी ने कहा कि मेरे चेंबर का ताला तोड़कर एलईडी टीवी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने का संदेह है। गढ़वी ने कहा कि ऐसा लगता है कि चोरी पैसे के लिए नहीं बल्कि पार्टी के महत्वपूर्ण दस्तावेज और डेटा चुराने के इरादे से की गई है। गढ़वी ने कहा कि वह पुलिस में आज एफआईआर दर्ज करवाएंगे। गढ़वी ने मांग की कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को को इस मुद्दे पर कार्रवाई करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी को विधानसभा चुनावों में 14 फीसदी वोट मिले थे। गुजरात के प्रदर्शन के बाद ही आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com