गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर जलालाबाद में जश्न, यहीं गुजरा बचपन, चाचा ने कही दिल की बात

भारतीय क्रिकेटर व युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। 25 साल के शुभमन भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरिज के लिए भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले शुभमन गिल मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का के जलालाबाद के गांव जैमल वाला रहने वाले हैं। शुभमन गिल का बचपन गांव के इसी घर में गुजरा है।

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान चुने जाने के बाद पंजाब के फाजिल्का के जलालाबाद में उसके पैतृक गांव जैमल वाला में खुशी को लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग बहुत खुश है। लोगों का कहना है कि शुभमन ने उनके गांव का नाम जलालाबाद ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रोशन किया है।

चाचा बोले- उम्मीद थी कि एक दिन टीम की कमान संभालेगा शुभमन
शुभमन गिल के चाचा गुरतेज सिंह ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि उनका बेटा पूरी दुनिया में उनका नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन उनका बेटा भारतीय टीम की कमान संभालेगा। लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी कामयाबी मिलेगी। आज उसे टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, जिससे वह बहुत खुश हैं।

पूरी दुनिया में रोशन किया गांव का नाम
गुरतेज सिंह ने बताया कि वह खुद विभिन्न स्टेडियम में पहुंचकर शुभमन का मैच देख चुके हैं, जिसमें उसकी परफॉर्मेंस बहुत शानदार रही है। उधर ग्रामीण सुखमंदर सिंह, गुरनाम सिंह, जसविंदर सिंह ने बताया कि उनके गांव के बच्चे ने आज उनके गांव का नाम सिर्फ जलालाबाद या पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है।

गांव में रहते हैं दादा-दादी
यही वजह है कि गांव के बाकी युवा शुभमन को देखकर उससे प्रेरणा ले रहे हैं और नशों से दूर रहते हुए खेलों की ओर प्रेरित हो रहे हैं। आज के समय में उनके काफी युवा क्रिकेट से लगाव रख रहे हैं। बता दे कि जैमल वाला शुभमन गिल का पैतृक गांव है। जहां आज भी उसके पैतृक घर में उसके दादा-दादी रहते हैं। वहीं शुभमन के माता-पिता मोहाली में रहते हैं।

गिल ने ऑस्ट्रेलिया में किया था टेस्ट डेब्यू
शुभमन गिल ने टेस्ट में 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया था। गाबा में टेस्ट में उन्होंने 91 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच को जीतकर अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की थी। तब से लेकर अब तक गिल ने 32 टेस्ट में 35.03 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 210 चौके और 31 छक्के लगाए हैं। हालांकि, भारत से बाहर गिल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। खासतौर पर इंग्लैंड में गिल कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहां उन्होंने दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेले हैं। इंग्लैंड में तीन मैचों में उन्होंने 15 से कम की औसत से 88 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में गिल ने छह टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 35.20 की औसत से 352 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com