मोदी सरकार 2.0 में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश की बढ़ती जनसँख्या सेंकेंड स्टेज कैंसर है और इसे काबू करने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की आवश्यकता है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि इसे काबू में नहीं किया गया तो यह चौथे स्टेज का कैंसर बन जाएगा जो लाइलाज हो जाएगा. गिरिराज सिंह ने यह बातें जनसंख्या नियंत्रण पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसँख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है और जो इसका पालन नहीं करते उनके लिए बगैर किसी धर्म के आधार के मताधिकार निरस्त होने और आर्थिक लाभ नहीं मिलने जैसी कड़ी सजाओं के प्रावधान होने चाहिए. सिंह ने कहा कि जो लोग जनसँख्या नियंत्रण के खिलाफ हैं, वह इस चर्चा में धर्म को बीच में लाने का प्रयास करते हैं।
गिरिराज सिंह ने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए यह भी कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं का फर्टिलिटी रेट बहुसंख्यक महिलाओं की तुलना में बहुत अधिक होता है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, बढ़ती आबादी दूसरे चरण का कैंसर है. अगर इसे नियंत्रित नहीं किया तो यह चौथे चरण का कैंसर बन जाएगा, जिसका उपचार संभव नहीं होगा. चीन की तरह ही भारत को भी जनसंख्या को लेकर सख्त कानून बनाने चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal