राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक बनी हिंडन एलिवेटेड रोड को एनएच-नौ (पूर्व में एनएच-24) से जोड़ने के लिए गाजीपुर मुर्गा मंडी मोड़ तक 800 मीटर का फ्लाईओवर बनेगा। उसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस संबंध में एनएचएआइ ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को अवगत कराया है। ग्रेड सेपरेटर को बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अभी यूपी गेट पर एलिवेटेड रोड से उतर कर ट्रैफिक एनएच-नौ के नीचे से होते हुए उसके सहारे बनी रोड से एमसीडी टोल होते हुए गुरजता है। इससे टोल पर जाम की स्थिति बन रहती है। इसे देखते हुए एनएचएआइ ने यूपी गेट पर उतर रही एलिवेटेड रोड की तीन लेन को एनएच-नौ में जोड़ने के लिए तीन प्रस्ताव दिए थे।
ये थे तीन प्रस्ताव
पहले प्रस्ताव में 600 मीटर का घुमावदार लूप बनाकर एनएच-नौ से जोड़ने का प्रस्ताव था। इस प्रस्ताव को बाद में एनएचएआइ ने ही तकनीकी खामी के चलते खुद खारिज कर दिया था। दूसरे प्रस्ताव में एमसीडी टोल को आगे करने का सुझाव था। इसे जीडीए ने खारिज कर दिया था। तीसरे प्रस्ताव में गाजीपुर मुर्गा मंडी मोड़ तक तीन लेन का फ्लाईओवर बनाकर एलिवेटेड रोड को एनएच-नौ से जोड़ने का सुझाव दिया गया था। इस पर जीडीए ने सहमति जता दी थी। इसकी फिजिबिलिटी भी पाई गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal