गाजा को मिली राहत, भारत ने बढाया मदद्त का कदम!

हमास और इजरायल के बीच लगातार युद्ध जारी है. जिससे फिलिस्तीन युद्ध के बीच भोजन पानी के चलते हालात सही नही हैं. इसलिए कई देशों ने गाजा के लोगों को रहे युद्ध के बीच दुनिया के कई देशों ने गाजा के लोगों को मदद सामग्री भेजने लगे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को फोन की और इस संबधं बॉर्डर खोलने की बातचित की. ताकि गाजा के लोगों को मदद के लिए खाद्य समाग्री पहुंचाई जा सके. एसे में अब फिलिस्तीन को मानवीय सहायता के लिए गाजा में भारत ने लोगों के लिए मदद समाग्री पहुंचा रही है.

बता दें कि भारत ने हिंडन एयर बेस, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) | फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई है. सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com