रायबिड़पुरा के चार बच्चे यूथ वर्ल्ड ब्रिज चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना हो गए। इसके पहले वे कलेक्टर शशिभूषण सिंह से मुलाकात की। स्पर्धा 8 अगस्त से शुरू होगी, जो 15 अगस्त तक चलेगी। गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले ये बच्चे विद्या पटेल, कल्पना गुर्जर, कुणाल पटेल और विनय पटेल का चयन यूथ वर्ल्ड ब्रिज चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इस स्पर्धा में भारत की ओर से 18 खिलाड़ियों की टीम शामिल होगी।
पैतृक विरासत में मिला ब्रिज
ग्राम की आबादी 6 हजार है तथा 600 घरों की बस्ती में ब्रिज के 300 पारंगत खिलाड़ियों में गांव के युवा और बच्चे शामिल हैं। वर्मा ने बताया कि ब्रिज के खेल की नींव ग्राम में 1965 में गली-मोहल्लों व घरों के ओटलों पर रखी गई। खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या से वर्ष 2012 में बकायदा यहां ग्रामीणों ने ब्रिज किसान क्लब की स्थापना की। फिलहाल क्लब के पास गांव भवन नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। गांव के खिलाड़ी देश के साथ विदेशों की कई स्पर्धाओं में सम्मिलित हो चुके हैं।