फिल्म कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गंगा घाट के किनारे फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने पर डांस करते नजर आएंl वाराणसी में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म की शूटिंग देरी से शुरू हुई।

बारिश थमने के बाद ही शूटिंग दोपहर में शुरू हो सकी। फिल्म के मेन लीड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बनारस की गलियों से होते हुए गई घाट पहुंचे।
बाद में वे गुलेरिया घाट तक पहुंचने के लिए एक नाव पर सवार हो गएl जहां एक चबूतरे पर उन्हें गाने पर डांस करना था। रेमो डिसूजा द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने में रणबीर और आलिया हैं, उनकी केमिस्ट्री गाने के सीक्वेंस में काफी लाजवाब लग रही थी।
रंग-बिरंगे सीन ने कारण काफी भीड़ आकर्षित हो गई, जिन्हें सिक्यूरिटी गार्ड ने दूर रखा था। बहुत सारे लोकल कलाकार भी इस गाने का हिस्सा थे।
बाद में जब दोनों नाव पर चढ़ने के लिए घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरे, तो उनके फैन्स को उन्हें देखने का मौका मिला और वह ख़ुशी से झूम उठेl इस बात को ध्यान में रखते हुए दोनों ने दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal