गर्मी का मौसम आ रहा है और ऐसे में आपको अपने मेकअप के लिए काफी ध्यान देने की जरूरत होती है. लड़कियों को अपनी चमकती स्किन से बहुत प्यार होता है. लेकिन गर्मियों के मौसम में धूप और प्रदूषण के कारण स्किन का रूखा और बेजान होना एक आम समस्या होती है. ऐसे में अगर आप मेकअप भी करती हैं आपकी स्किन खराब होती है. पसीने और केमिकल वाले मेकअप से आपकी स्किन पर पिम्पल भी निकल आते हैं. लड़कियां अपने रूखी और बेजान त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. आपकी कुछ गलतियां आपकी त्वचा को रूखा और बेजान बना सकती हैं. इन गलतियों को ना दोहराये इसलिए हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.
कभी ना करें ये गलतियां
* लड़कियां अपने रंग को गोरा बनाने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं. इन क्रीम्स में भरपूर मात्रा में कैमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.
* चेहरे की त्वचा पर किसी भी तरह का साबुन लगाने से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. इसलिए अपने चेहरे को साफ करने के लिए हमेशा नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.
* नींद न पूरी होने से चेहरे की त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है. इसके अलावा नींद ना पूरी होने से चेहरे पर झुर्रियों की समस्या भी हो जाती है.