गर्मियों में ऑयल स्किन से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलू उपाय

गर्मी के मौसम में अक्सर त्वचा का बुरा हाल हो जाता है। इस मौसम में त्वचा चिपचिपी यानी बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती हैं। गर्मियों में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ज्यादा परेशानी ऑयली स्किन वालो को होती है। ऑयली स्किन टाइप वाली महिलाएं ये नहीं समझ पातीं कि कैसे अपनी त्वचा की देखभाल करें। 

 

यदि आप त्वचा पर अतिरिक्त तेल जमने की समस्या से परेशान हैं, और आपकी त्वचा चमकदारबनाना चाहते है हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे है जिनका उपयोग कर आप अपनी त्व्चा में नया लुक ला सकते है। आइए जानते है।

फेस मास्क- ऑयली स्किन को हेल्दी और तुरंत चिपचिपा होने से बचाए रखने के लिए फेस मास्क का यूज कर सकती हैं। आप चारकोल, ओट्स या सैलिसिलिक एसिड युक्तफेस मास्क का प्रयोग करें। 

दूध लगाएं-  स्किन पर प्रतिदिन कच्चा और ठंडा दूध लगाएं। दूध में उपस्थित मैग्नीशियम त्वचा को साफ और कोमल बनाए रखता है।

ब्लॉटिंग पेपर-  जब आप मेकअप करती हैं, तो उसके पहले ब्लॉटिंग पेपर का यूज करें। इससे त्वचा की एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद टिशू पेपर से चेहरे को साफ करें। यह चेहरे पर जमा तेल और नमी सोख लेता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com