गर्मियों के मौसम में सूरज की तेज किरणे स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं. सूरज की तेज किरणों के कारण चेहरा डल और मुरझाया सा दिखने लगता है. इसलिए इस मौसम में खूबसूरत दिखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप गर्मियों के मौसम में भी खुद को खूबसूरत बना सकते हैं. 
1- गर्मियों के मौसम में नियमित रूप से अपने चेहरे पर मेकअप करने से पहले SPf लोशन जरूर लगाएं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन पर धूप का असर नहीं होता है. spf लोशन लगाने से पहले अपने चेहरे पर नरिशिंग फेशियल ऑयल लगाना ना भूलें. इसे लगाने से आपके स्किन पर मौजूद डेड सेल्स हट जाते हैं.
2- विटामिन सी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं. जिससे आपके चेहरे में फ्रेशनेस आती है. इसलिए गर्मी के मौसम में रोजाना अपने चेहरे पर विटामिन सी युक्त मॉस्चराइजर और सीरम का इस्तेमाल करें.
3- गर्मियों के मौसम में स्किन के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है. गुलाब जल के इस्तेमाल से आपकी स्किन फ्रेश बनी रहती है, और स्किन का पीएच लेवल भी कंट्रोल में रहता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal