अमित शाह ने कहा कि दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस है.. कांग्रेस का चौथा जेनरेशन (4G) चल रहा है-जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, राहुल गांधी। डीएमके तीसरा जेनरेशन (3G)है- करुणानिधि, स्टालिन और अब उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने के चक्कर में स्टालिन जी तमिलनाडु का भविष्य दांव पर लगाए हुए हैं।
मोदी जी को तमिलनाडु के किसान, बेरोजगार युवा और मछुआरे की चिंता है और स्टालिन जी को उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है।
तमिलनाडु में गृहमंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए है और दूसरी ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में यूपीए है।
मोदी जी एक चाय बेचने वाले से लेकर देश के पीएम बनने वाले गरीबों के मसीहा के रूप में देश का नेतृत्व कर रहें और पलानीस्वामी सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते-करते सीएम बने हैं।