चौटाला के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर वार लगातार जारी हैं। चौटाला ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं जिनकी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी बात नहीं मानते हैं। ऐसा एक नहीं कई बार हो चुका है। उन्होंने कहा कि ये सरकारी कर्मचारी और अधिकारी वर्तमान नहीं आने वाली सरकार से डरते हैं। मैं चाहे जेल में सजा काट रहा हूं लेकिन प्रदेश में ऐसा कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं है जो मेरी बात को टाल सके। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला मंगलवार को सनसिटी स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील चौधरी व जिला प्रधान डॉ. राजपाल यादव भी मौजूद थे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal