हर साल हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस बार यह पर्व 2 सितम्बर को मनाया जाने वाला है. कहते हैं भगवान गणेश की पूजा करते वक्त कई ऐसे मंत्र है जिनका जाप कर सफल हुआ जा सकता है. जी हाँ, आज हम आपको उन्ही मंत्रों का जाप करना बताने जा रहे हैं जिनसे आप सफल हो सकते हैं.
लंबी आयु के लिए –
नारद उवाच, प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तावासं स्मरेन्नित्यं आयुःकामार्थ सिद्धये।।
संतान और मोक्ष के साथ विद्या चाहने वालों के लिए-
विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्-मोक्षार्थी लभते गतिम्।।
धन धान्य के लिए-
प्रथमं वक्रतुंण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम।
तृतीयं कृष्णपिंगाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम।
लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजं च धूम्रवर्णं तथाष्टमम्।।
समपन्नता और वैभव के लिए-
12 नाम मंत्र-
1. ॐ सुमुखाय नम:,
2. ॐ एकदंताय नम:,
3. ॐ कपिलाय नम:,
4. ॐ गजकर्णाय नम:,
5. ॐ लंबोदराय नम:,
6. ॐ विकटाय नम:,
7. ॐ विघ्ननाशाय नम:,8. ॐ विनायकाय नम:,
9. ॐ धूम्रकेतवे नम:,
10. ॐ गणाध्यक्षाय नम:
11. ॐ भालचंद्राय नम:,
12. ॐ गजाननाय नम:।
गणेश के 7 चमत्कारिक धन मंत्र –
* श्रीपतये नमः,
* रत्नसिंहासनाय नमः,
* मणिकुंडलमंडिताय नमः,
* महालक्ष्मी प्रियतमाय नमः,
* सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः
* लक्षाधीश प्रियाय नमः,
* कोटिधीश्वराय नमः