राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या सुंदरनगर के डीपीई रमेश चंद वालिया आज तक कई खिलाड़ियों को प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर पहुंचा चुके हैं। रमेश वालीबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, क्रिकेट, कबड्डी व हॉकी में 18 से अधिक खिलाड़ी छात्राओं की राष्ट्रस्तर तक पहुंचा चुके हैं। ¨सगापुर में मास्टर ओपन ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है। अब रमेश चंद को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। रमेश चंद को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सम्मानित करेंगे।
खेल प्रतिभाएं तराश राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाई
रमेश का जन्म 1963 में बल्ह के गांव स्याहं में पिता स्व. रामकृष्ण वालिया व माता स्व. लजया देवी के घर में हुआ। पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे रमेश ने प्रारंभिक शिक्षक राजकीय प्राथमिक स्कूल टावां में की। भंगरोटू स्कूल में आठवीं तक पढ़े। जाच्छ में दसवीं की पढ़ाई की। मंडी कॉलेज में बीए तथा राजनीतिक शास्त्र व समाज शास्त्र में एमए की। बीपीएंड की डिग्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती से 1991 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। रमेश चंद की पत्नी प्रेमलता वालिया भी राष्ट्रीय मास्टर एथलीट में कांस्य पदक विजेता हैं। बेटी कंचन, शालू, दीपिका व बेटा मनमोहन बीटैक कर रहे हैं। रमेश चंद ने सफलता का श्रेय अध्यापकों व माता-पिता को दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal