अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। अब उनका पूरा फोकस अपनी आगामी फिल्म ‘खेल खेल में’ पर टिका है। यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है और खिलाड़ी जोरो-शोरो से इसके प्रमोशन में जुटे हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले खिलाड़ी कुमार एक नेक काम करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है।
मुंबई की सड़कों पर लोगों को खाना खिलाते हुए अक्षय कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। उनके एक फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय और उनकी टीम जुहू, मुंबई में अपने घर के बाहर लोगों को खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं। खबर है कि अक्षय अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए यह नेक काम करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में अक्षय चेहरे पर मास्क पहने और एक महिला को खाने की प्लेट देते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर महिला दूसरों को लंगर में शामिल होने के लिए बुलाती है। अक्षय के इस काम से नेटीजंस काफी प्रभावित हुए, उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिल को छू लेने वाले कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार सर बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं।” दूसरे ने लिखा, “वह कितने विनम्र हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “अक्की पाजी, दिल जीत लिया।”
फिल्म ‘खेल खेल में’ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह कई फिल्मों के साथ क्लैश होगी।इनमें जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ और राजकुमार राव व श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ भी शामिल हैं।
इनके अलावा ‘थंगालन’ और ‘डबल इस्मार्ट’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। देखना दिलचस्प होगा कि पिछली कई फ्लॉप दे चुके खिलाड़ी के सितारे इस फिल्म से बदलते हैं या नहीं।