खूब मज़े से खाना कहा रहे थे लोग जब पता चली खाने कि असलियत, तो फेंकना पड़ा खाना जाने क्यों…

कुछ दिनों से चल रहे कलाग्राम में क्राफ्ट मेला बहुत लोकप्रिय होता दिख रहा है. चंडीगढ़ की धरती पर आयोजित इस मेले की झलक देखते नही बन रही थी कि अचानक हंगामा होने लगा. मेले का लगभग सारे इंतजाम फर्स्ट क्लास था पर देखते ही देखते लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. उसकी वजह उतनी ही हैरान कर देने वाली है. स्थानीय लोगो से जो मालूम हुई उस खुलासे को सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. सभी कलाकारों का प्रदर्शन देखने के बाद लोग खाने के लिए बैठे थे तभी एक सज्जन ने खाना उठाकर फेंक दिया और चिल्लाते हुए जो खुलासा किया है लोगों को विश्वास ही नही हो रहा था. जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ जो मेला बन गया जनाक्रोश का हिस्सा…

शाकाहारी खाने में निकला मांस

ऐसी खबर मिलती है कि सभी कलाकारों ने शाकाहारी खाने की मांग की थी. पर परफॉरमेंस के बाद जैसे ही वे खाना के लिए एकत्रित हुए, उनके प्लेट में मांस का टुकड़ा मिला. बस फिर किस बात की देरी थी लोग आक्रोश से हंगामा करने लगे. बात धोखे की नही बल्कि धर्म भ्रष्ट होने की थी. बठिंडा से चलकर आयी एक महिला भक्त ने रोते हुए कहा – इन्होंने मांस खिलाकर हमारा धर्म भ्रष्ट कर दिया

ये भी पढ़े:बड़ी खबर- इरफ़ान खान के नहीं हैं सही होने के उम्मीद डॉक्टर्स ने फिर जारी की सूचना बोले सिर्फ इतने दिन ही….

प्रशासन कर रही तहकीकात

इस खबर ने आस पास के इलाके को भी प्रभावित किया है क्योंकि ऐसा अनहोनी पहली बार हुआ है. लोगों के भरोसे को आहत कर उठाया गया यह साजिस वाला कदम हो सकता है मेले का अंतिम पड़ाव बना दे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुद आर्टिस्टों ने बर्तन में हड्डियों का टुकड़ा पाया है. इस मामले की शिकायद वहां के इंचार्ज मैनेजर के पास की गई तो उन्होंने इस बात से मना कर दिया और कहा कि उन्होंने खाने को अब तक देखा तक नही है. जबकि आर्टिस्ट लोग खाना खा चुके थे. इस विवाद के बाद यशविंदर शर्मा का कहना है कि बचा हुआ खाना फेंक दिया गया है. अगर खाना के कुछ अंश बचे होते तो उसकी जांच करवाई जा सकती थी.

हंगामा शुरू होते ही दफना दिया खाना

वहां स्थित लोगों ने यह आरोप लगाया है कि इसके पीछे बड़ी साजिश रची गयी है. जब पोल खुल गया तो मैनेजमेंट ने बचे खानों के अलग जगह पर दफना दिया है. वो लोग पहले से ही प्लानिंग कर रखे थे क्योंकि हमने जिस प्लेट में खाना खाया था वो भी गायब है. ऐसी आशंका है कि वो प्लेट भी तोड़कर जला दिए गए हैं. बिना सुबूत के इस केस के गहराई में पहुचने में मुश्किल बढ़ती जा रही है. ऐसे में सच्चाई का पता लगाना तो मुश्किल है पर पुलिस ने वहां के कर्मचारियों को

हिरासत में ले लिया है.

पुलिस कर्मियों ने वहां काम करने वाले रसोइयों को कस्टडी में ले लिया है तो मैनेजर पर थर्ड डिग्री यूज़ किया जा रहा है. जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा कि आखिर किसने इन भक्तों और आर्टिस्टों के धर्म को भ्रष्ट करने की साजिश रची. लोगो का कहना है इसमें एक बड़े गिरोह का हाथ है क्योंकि हमने पहले से ही शाकाहारी भोजन का आर्डर दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com