खुशखबरी: Vodafone दे रहा रीचार्ज कराने पर 100 प्रतिशत कैशबैक…

वोडाफोन 100 फीसदी कैशबैक दे रहा है, जिसे 50 रुपये के वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर 50 रुपये के 8 वाउचर्स जबकि 458 रुपये और 509 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पर क्रमशः 9 और 10 वाउचर्स मिलेंगे। उम्मीद के मुताबिक, वोडाफोन ग्राहक रीचार्ज के समय एक वाउचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। वाउचर का इस्तेमाल सिर्फ उसी मोबाइल नंबर के रीचार्ज पर किया जा सकता है, जिससे वाउचर्स मिले हैं। यानी अगर आप 399 रुपये वाला रीचार्ज करते हैं, तो उसके लिए 349 रुपये चुकाने होंगे।


Vodafone ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को नया तोहफा दिया है। कंपनी देश के चुनिंदा सर्किल्स में प्रीपेड रीचार्ज कराने पर 100 प्रतिशत कैशबैक देने का ऐलान किया है। ग्राहकों को यह कैशबैक वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा, जिसे वे भविष्य में रीचार्ज कराने पर रिडीम कर पाएंगे। रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद, वोडाफोन अब अपने ग्राहकों के लिए 3 प्रीपेड रीचार्ज कराने पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर लाया है। कैशबैक ऑफर 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पर उपलब्ध है।

वोडाफोन के 349 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज में 1.4 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 100 एसएमएस मिलते हैं। इसकी वैधता 70 दिन है। इसी तरह 458 रुपये वाले वोडाफोन रीचार्ज की वैधता 84 दिन जबकि 509 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैधता 90 दिन है। 50 रुपये वाला कैशबैक वाउचर ऐंड्रॉयड और आईओएस पर MyVodafone ऐप में उपलब्ध है। वोडाफोन ग्राहक सिर्फ मायवोडाफोन ऐप के जरिए ही कैशबैक वाउचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oppo A7 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स…

जैसा कि हमने बताया कि कैशबैक ऑफर सिर्फ चुनिंदा सर्किल्स में ही उपलब्ध है। जैसे कि 509 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पर कैशबैक ऑफर चेन्नई सर्किल में नहीं है। वहीं हिमाचल प्रदेश में 509 रुपये और 399 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पर कैशबैक ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com