खुशखबरी: Jio vs Airtel vs Voda-Idea: जानिए बेस्ट डेटा प्लान्स

कंपनियां रोज नए डेटा पैक्स लॉन्च कर या पुराने रीचार्ज पैक्स में अधिक डेटा देकर ग्राहकों को अपने पाले में रखने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। अभी सभी कंपनियों के कई डेटा पैक्स मार्केट में मौजूद हैं। Reliance Jio के आने के बाद से अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों के बीच सस्ते डेटा पैक्स की जो होड़ लगी थी। वह अब तक जारी है। हम आपको 200 रुपये कम के बेस्ट डेटा प्लान्स बता रहे हैं।


रिलायंस जियो के 100 रुपये से कम के प्लान्स
100 रुपये से कम में जियो के 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये के रीचार्ज शामिल हैं। 19 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 1 दिन के लिए 150 एमबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 20 मेसेज और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बात करें 52 रुपये के प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 7 दिन की वैधता के साथ 150 एमबी डेटा हर रोज मिलेगा। फ्री कॉलिंग के साथ इसमें फ्री रोमिंग और 70 एसएमएस भी मिलेंगे। 100 रुपये से कम में जियो का 98 रुपये का प्लान भी आता है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा इसमें ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ जियो के ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

रिलायंस जियो का 198 का प्लान

100 रुपये से कम के अलावा जियो के 198 रुपये के प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। हाई स्पीड डेटा के अलावा इस पैक में यूजर्स प्रतिदिन 100 एमएमएस का लाभ भी ले पाएंगे।

Vodafone के 21, 46 और 96 रुपये के प्लान्स
अगर आपको किसी समय कोई खास काम करना है और आपके फोन में डेटा नहीं है तो वोडाफोन का 21 रुपये वाला प्लान आपके काम आ सकता है। इसमें ग्राहक एक घंटे से लिए हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। वोडाफोन के 46 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिन के लिए 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा कंपनी के 96 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है।

वोडाफोन का 159 और 199 रुपये का प्लान
वोडाफोन के कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए 159 रुपये का प्लान है। इसमें यूजर्स को रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। डेटा के अलावा फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। साथ ही 100 एसएमएस रोज मिलते हैं। इसकी वैधता 28 दिनों की है। वोडाफोन के 199 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 1.4 जीबी हाई स्पीड डेटा हर रोड मिलता है। इसके अलावा ग्राहक 100 एसएमएस का लाभ प्रतिदिन ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

WhatsApp का ये नया फीचर जानिए खास आपके लिए फायदेमंद या परेशानी का सबब…

Airtel का 149 और 199 रुपये का प्लान

28 दिन वैलिडिटी वाले एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। फ्री कॉलिंग के साथ ग्राहक 100 एसएमएस का प्रतिदिन लाभ ले पाएंगे। हालांकि यह प्लान कंपनी ने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए दिया है। वहीं एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान हर ग्राहक के लिए उपलब्ध है। एयरटेल के इस प्लान की तुलना जियो के 199 रुपये वाले प्लान से होती है। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस और फ्री कॉलिंग, रोमिंग सुविधा भी मिलती है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com