8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए बॉलीवुड एक्टर्स संजय दत्त की घर वापसी हो गई है. पैपराजी ने संजय को घर वापस आते स्पॉट किया और अब उनकी फोटोज भी सामने आ गई हैं.
संजय दत्त को उनके घर के बाहर गाड़ी से निकलते देखा गया. इसके बाद उन्होंने पैपराजी को हाथ हिलाकर और थम्ब्स देकर इशारा किया कि अब वे पहले से बेहतर हैं. यहां संजय दत्त जमुनी रंग का कुर्ता पहने और लाल रंग का मास्क लगाए दिखे.
बता दें कि शनिवार यानी 8 अगस्त को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था.
संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी. उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था जो निगेटिव आया. संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया.
संजय दत्त ने खुद भी ट्विटर पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था- मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं. फिलहाल मैं मेडिकेशन ऑब्जरवेशन में हूं और मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. लीलावती अस्पताल के नर्स, डॉक्टर और स्टाफ की मदद से मैं एक से दो दिन में घर वापस आ जाऊंगा. आपकी दुआओं का शुक्रिया.
गौरतलब है कि संजय दत्त इस समय परिवार से दूर रह रहे हैं. लॉकडाउन के समय से ही मान्यता दोनों बच्चों शहरान व इकरा के साथ दुबई में हैं और वहां से वापस नहीं आ पाई हैं. संजय दत्त काफी समय से अपनी फैमिली को मिस भी कर रहे हैं.
फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोमवार को फिल्म सड़क 2 से संजय दत्त का करैक्टर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में वे परेशान नजर आ रहे हैं. उन्होंने किसी के अंतिम संस्कार के लिए मटकी पकड़ी हुई है और पीछे पूजा भट्ट का फोटो लगा है.
संजय दत्त के अलावा आलिया भट्ट का करैक्टर पोस्टर भी सामने आया है. इस पोस्टर में वे किसी की जलती चिता के आगे परेशान खड़ी हैं. उनके पीछे किसी का साया है. इस फिल्म के ऐलान के समय खबर थी कि सड़क 2 में आलिया, संजय दत्त की बेटी का रोल निभाएंगी.
वहीं फिल्म के दूसरे हीरो आदित्य रॉय कपूर का करैक्टर पोस्टर भी सामने आ गया है. वे इस दर्दभरी कहानी में किसी ठंडी हवा के झोंके की तरह होंगे. उनका लुक भी काफी रेफ्रेशिंग और क्यूट है. फिल्म सड़क 2 में पूजा भट्ट भी नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है और ये 1991 में आई फिल्म सड़क का सीक्वल है.