खुशखबरी : मिल गई मंजूरी मुफ्त वाई-फाई योजना की, जानें कैसे और कितना मिलेगा डाटा

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलने की संभावना बढ़ गई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में मुफ्त वाई-फाई की योजना को मंजूरी मिल गई है। बैठक में लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। यह बैठक शुक्रवार देर शाम हुई।

हॉटस्‍पाॅट के जरिए मिलेगी मुफ्त वाई-फाई

पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार, हॉटस्पॉट के जरिये मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। एक हॉटस्पॉट से एक साथ 150 यूजर मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे तो 50 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस प्रस्ताव को इसी सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद योजना पर टेंडर की प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया जाएगा।

हर विधानसभा में 100 हॉटस्‍पॉट लगेंगे

मुफ्त वाई-फाई के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली के सभी 4 हजार बस स्टाप पर भी मुफ्त वाई-फाई के लिए हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। ऐसे में पहले चरण में पूरी दिल्ली में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।

100 करोड़ रुपये करेंगे खर्च 

पीडब्ल्यूडी ने एक वर्ष में इस पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है। जनवरी तक सभी हॉटस्पॉट लग जाने की उम्मीद है। प्रत्येक हॉटस्पॉट चारों ओर 50 से लेकर 60 मीटर के दायरे को कवर करेगा। प्रत्येक यूजर हर महीने मुफ्त वाई-फाई के जरिये 150 जीबी डाटा तक का इस्तेमाल कर सकता है।

ऐसे मिलेगी सुविधा

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोगों के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा। एक महीने में एक ही ओटीपी नंबर मिलेगा जो सभी 11 हजार हॉटस्पॉट के लिए काम करेगा।

एक लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी

एक लाख 40 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मंजूरी व्यव एवं वित्त समिति ने एक लाख 40 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों को लगाने की योजना को भी मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 600 करोड़ की लागत से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2-2 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com