कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि आयु की यह सीमा अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए है। हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि मेडिकल कॉलेज में उनका दाखिला सीबीएसई के अधिकतम उम्र सीमा तय करने के फैसले की वैधता पर निर्भर करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल 25 साल या उससे अधिक उम्र के छात्रों को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में शामिल होने की इजाजत दे दी है। इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई कर रही है।
ओपनिंग नहीं मिलने पर मिताली राज पर कोचों को ब्लैकमेल करने का आरोप
शीर्ष अदालत ने परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नीट के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख एक हफ्ते बढ़ाने का निर्देश दिया है। पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नीट अंडरग्रेजुएट का फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 1 से 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया था। परीक्षा 5 मई 2019 को कराई जाएगी।