खुशखबरी: ट्राई का डीएनडी एेप अब एपल के एेप स्टोर पर भी

 एपल ने अपने आईओएस एेप स्टोर पर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ एेप डाल दिया है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लंबे इंतजार के बाद जुलाई में चेतावनी दी थी कि यदि कंपनी ने जनवरी 2019 तक इस एेप को अपने फोन पर मंजूरी नहीं दी, तो आईफोन को भारतीय बाजार में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

समय सीमा नजदीक देखते हुए भारत में एपल के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि ‘ट्राई डीएनडी-डू नॉट डिस्टर्ब’ एेप आईओएस एेप स्टोर पर उपलब्ध है। यह एेप मोबाइल उपभोक्ता को अनचाहे मार्केटिंग फोन कॉल और एसएमएस को अपने फोन पर आने से रोकने में मदद करता है।
गूगल के प्ले स्टोर पर ट्राई का डीएनडी एप 2016 से ही उपलब्ध है। एपल निजता का हवाला देते हुए आईओसी उपयोगकर्ता के लिए इसकी मंजूरी नहीं दे रही थी। एपल हालांकि इसके वर्जन पर सहयोग करने के लिए सहमत हुई थी, जिसमें उपयोगकर्ता के कॉल या मैसेज लॉग सरकार को न मिल सके। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एपल के एेप स्टोर पर जारी एेप में निजता सुरक्षा के अतिरिक्त प्रावधान किए गए हैं या नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com