कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही है. कुछ इसी तरह केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना महामारी के एक महीने पहले चपेट में आ गए थे.
जिसके बाद इलाजे के लिए वे पणजी के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां पर उनका एक महीने तक इलाज होने के बाद उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
मंत्री श्रीपद एक महीने पहले 12 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर इसके बारे में लोगों को जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वे इलाज के लिए पणजी के एक अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं.
श्रीपद मोदी सरकार में केंद्रीय आयुष मंत्री मंत्री हैं. वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने में इसलिए देर हुई क्योंकि उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से उन्हें एक महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा.