खुशखबरी: आज फिर गिरे सोने-चांदी का दाम, जानें क्या है कीमत

गुरुवार को एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में फिसलन दर्ज की गई. पिछले एक हफ्ते से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक गुरुवार की सुबह सोने की कीमत में 154 रुपये और चांदी की कीमत में 125 रुपये की टूट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद दिल्ली के बाजार में 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने (Gold Price) की कीमत 47060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले दिन सोना 47214 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver Price) का भाव 67866 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले सत्र में चांदी 67991 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

23 जून को सुबह की तुलना में शाम को कितना बदला रेट
बुधवार (23 जून) शाम को सोना का रेट सुबह के मुकाबले और सस्ता हो गया जबकि चांदी की कीमत में मामूली बढ़त हुई है. शाम साढ़े पांच बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 11 रुपये गिरने के साथ 47214 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया तो वहीं, चांदी सुबह के मुकाबले महंगी हुई है. चांदी के रेट में शाम को 67 रुपये की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद कीमत 67991 रुपये प्रति किलो हो गई. 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com