केंद्र सरकार ने वीजा जारी करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने एक दिन में वीजा जारी करने के लिए नियामकीय छूट शुरू की है। केंद्र सरकार के नए फैसले के अनुसार, अब सभी दस्तावेज सही और उचित तरीके से जमा करने पर अब एक दिन में भारत का वीजा मिल सकता है।
दो नए पोर्टल शुरू किए गए
इसके साथ केंद्र सरकार ने अवैध प्रवासियों और वीजा की अवधि से अधिक समय तक रहने वाले विदेशियों की निगरानी को मजबूत करने के लिए दो नए पोर्टल जिला पुलिस माड्यूल (डीपीएम) और विदेशी पहचान पोर्टल (एफआइपी) शुरू किए गए है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार ने बुधवार को विदेशी प्रभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित एक समीक्षा बैठक में वीजा सरलीकरण, आव्रजन जांच चौकियों के आधुनिकीकरण और अन्य संबंधित मामलों से संबंधित नीतियों पर चर्चा की। अधिकारियों ने मंत्री को वीजा प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी।
मुख्य वीजा श्रेणियों की संख्या 26 से घटाकर 22 कर दी गई
मुख्य वीजा श्रेणियों की संख्या 26 से घटाकर 22 कर दी गई है और उप-श्रेणियों की संख्या 104 से घटाकर 69 कर दी गई है। इसके अलावा, प्रक्रिया के सरलीकरण के कारण वीजा जारी करने में लगने वाला औसत समय कई हफ्ते से घटकर एक दिन से भी कम रह गया है।
आव्रजन जांच चौकियों का आधुनिकीकरण
आव्रजन जांच चौकियों के आधुनिकीकरण के तहत, स्वचालित यात्रा दस्तावेज स्कैनिंग और बायोमेट्रिक नामांकन की सुविधाएं शुरू की गई हैं। 2014 में आइसीपी की संख्या 82 से बढ़कर वर्तमान में 114 हो गई है।
एक मिनट में इमिग्रेशन मंजूरी ले सकेंगे यात्री
अधिकारियों ने बताया कि फास्ट-ट्रैक आव्रजन से संबंधित ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर लागू किया जा रहा है। यहां पूर्व सत्यापित यात्री केवल एक मिनट में इमिग्रेशन मंजूरी ले सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही कोझीकोड, लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, अमृतसर, तिरुचिरापल्ली, नोएडा और नवी मुंबई हवाई अड्डों पर भी शुरू की जाएगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
