कई बार हमारी हवाई चप्पलें या स्लीपर्स पैर में ना होने के बाद भी इधर उधर भटक जाती है. हम भी इन चप्पलों की ज्यादा केयर नहीं करते और जहां तहां कही भी इन्हे ऐसे ही उतार के फेंक देते है. जिसकी वजह से हमें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. पूरा घर ढूंढ मारो लेकिन चप्पल नहीं मिलती. अब ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए निसान ने एक ऐसी चप्पल का निर्माण किया है जिसे आप कहीं भी उतार दें वो खुद ब खुद अपनी सही जगह पर जाकर पार्क हो जाती है. जी हाँ, दरअसल कम्पनी ने इसे खासतौर पर होटेल्स के कमरों के लिए बनाया है.
जानकारी के मुताबिक होटल में आने वाले गेस्ट को गेट पर ही दे दी जाएगी. कंपनी ने अपने इस सबसे अलग तरह की चप्पल को दो छोटे पहिए, एक मोटर और एक सेंसर के साथ तैयार किया है. निसान ने अपनी इस चप्पल में प्रो-पाइलट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से ये चप्पल चल सकती है. गौरतलब है कि निसान इस टेक्नॉलजी का प्रयोग अपनी कारों में भी करता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी को जापान के एक होटल में इंस्टॉल किया गया है.
जिसका प्रयोग होटल पहुँचने वाले कस्टमर्स मार्च से कर पाएंगे. इस मौके पर निसान के प्रवक्ता निक ने अपने एक बयान में कहा कि, ‘इसका उद्देश्य ऑटोमैटिक ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलाना है. इन चप्पलों के अलावा फ्लोर कुशन और टेबल्स भी खुद को अपनी सही जगह पर पार्क कर सकेंगे.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal