सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे। सिद्धार्थ के साथ आदित्य रॉय कपूर भी इस शो का हिस्सा बने । शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है । 

प्रोमो में करण जौहर दोनों स्टार्स से रैपिड फायर राउंड खेलते नजर आए । इसमें सिद्धार्थ ने बताया कि वो करीना कपूर को अपनी बीवी बनाना चाहते हैं । जी हां, सिद्धार्थ का ये जवाब सुन सैफ अली खान को गुस्सा आ सकता है ।
दरअसल, करण ने सिद्धार्थ से पूछा, ‘किस स्टार को अपना भाई बनाना चाहेंगे ।’ इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वो सैफ अली खान को अपना भाई बनाएंगे । इसके बाद करण ने सिद्धार्थ से पूछा कि किस एक्ट्रेस को अपनी पत्नी बनाना चाहेंगे ।
सिद्धार्थ का ये जवाब बड़ा ही मजेदार था । सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं करीना कपूर को अपनी पत्नी बनाना चाहूंगा ।’ सिद्धार्थ का ये जवाब सुनकर तो करण जौहर भी हैरान रह गए । बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ चर्चा में है ।
खबरों की मानें तो दोनों की मुलाकात करण जौहर की एक पार्टी में हुई थी । इसके बाद से दोनाें एक-दूसरे को डेट करने लगे । हालांकि सिद्धार्थ के साथ अफेयर की खबरों को कियारा ने अफवाह बताया था।
इन दिनों सिद्धार्थ डायरेक्टर प्रशांत सिंह की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग कर रहे हैं । फिल्म में सिद्धार्थ, परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे । फिल्म में सिद्धार्थ एक अमीर बिजनेसमैन का किरदार निभाएंगे ।