खास तोहफा: भारत में आ गई सबसे सस्ती कार… 40KM प्रतिलीटर का देगी माइलेज और कीमत जानकर नही कर पाएगें यकीन…

कंपनी बजाज बहुत जल्द आम जनता के लिए एक खास तोहफा ‘बजाज क्यूट’ लेकर आ रही है। बजाज का यह चार पहिया वाहन पूरी तरह से कार नहीं, बल्कि एक क्वाड्रीसाइकिल है। आइए पहले क्वाड्रीसाइकिल के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

क्या है क्वाड्रीसाइकिल : क्वाड्रीसाइकिल को आप कार एवं तीन पहिया वाहनों के बीच की श्रेणी मान सकते हैं। नए जमाने के ये वाहन कार की तुलना में छोटे एवं हल्के होते हैं। साथ ही ये दुनिया की सबसे छोटी कार की तुलना में 37% कम प्रदूषण फैलाती है। किसी भी अन्य कार की तरह क्वाड्रीसाइकिल में भी बंद ढांचा एवं बैठने के लिए काफी जगह होती है। इसमें आप एक आरामदायक सफर का अनुभव कर सकते हैं। क्वाड्रीसाइकिल को मुख्य रूप से शहरों के अंदर चलाने के लिए तैयार किया गया है। क्यों खास है बजाज क्यूट? : बजाज क्यूट, क्वाड्रीसाइकिल के लिए तय यूरोपीय सुरक्षा एवं डिजाइन के तय मानकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसे 70 किमी/घंटा से अधिक रफ़्तार में नहीं चलाया जा सकेगा, जिससे दुर्घटना की संभावनाओं को कम किया जा सके।

खुशखबरी: सरकार देश के हर नागरिक के बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए भेजेगी, लागू हो रही सबसे बड़ी ये योजना…

यह है इसकी माइलेज : पेट्रोल से चलने वाली इस क्वाड्रीसाइकिल को एक लीटर पेट्रोल में 40 किमी तक चलाया जा सकता है। यदि चारपहिया वाहनों की बात करें तो बजाज क्यूट भारतीय ग्राहकों के लिए काफी किफायती साबित हो सकती है। कितनी होगी कीमत? : बजाज के द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि बजाज का कहना है कि इस क्वाड्रीसाइकिल की कीमत बाजार में मौजूद किसी भी कार से कम लेकिन भारत के तीन पहिया वाहनों से थोड़ी अधिक होगी मतलब 1 लाख के आसपास ही होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com