हम सभी काजू, बादाम, अखरोट इत्यादि खूब खाते हैं लेकिन इनके पेड़ कैसे होते हैं इसकी बहुत कम लोगों को जानकारी होती है. आइए देखते हैं खाने की कुछ मशहूर चीजों के पेड़.![]()
1. मूंगफली- मूंगफली का फूल तो ऊपर लगता है लेकिन फल ज़मीन के नीचे. क्यों, है ना मजेदार.
2. अनानास कैसे उगता है देख लीजिए.
3. कीवी का फल कैलीफोर्निया और न्यूजीलैंड में पाया जाता है. फल लगता कैसा है खुद ही देख लीजिए.
4. खजूर- खजूर गर्म जगहों पर उगते हैं. खजूर खाने से खून साफ होता है और चेहरे पर चमक आती है.
5. दालचीनी को पूरी तरह उगाने में 2 साल का वक्त लगता है.
6. काबुली चना- यह एक हरे कवर से ढके होते हैं. इनके अंदर एक या दो चने होते हैं.
7. काजू फल के नीचे लगता है और इसे ऐसे ही तोड़कर नहीं खाया जा सकता है.
8. बादाम- इसका फल लकड़ी के जैसे कठोर शेल में होता है. जिसे तोड़कर बादाम निकाला जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal