सरकारी स्कूलों में अब स्टूडेंट्स को एचसीएस-पीसीएस और आइएएस अधिकारी पढ़ाएंगे। इस साल सरकारी स्कूलों के काफी खराब रिजल्ट आने के बाद यूटी प्रशासन इसको लेकर सक्रिय हुआ है। सूत्रों के अनुसार यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के खराब रिजल्ट में सुधार लेकर आलाधिकारियों की बैठक बुला सभी से सुझाव मांगे।
प्रशासक ने प्रशासन के सभी अधिकारियों से कहा कि वे हफ्ते में एक या दो दिन किसी भी स्कूल में एक विषय की क्लास जरूर लें। प्रशासक के सुझाव पर अमल होना शुरू हो गया है। अब सभी एचसीएस-पीसीएस और आइएएस अधिकारियों से सुविधा अनुसार स्कूल में पढ़ाने के लिए डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को नाम देने को कहा है। कई अधिकारियों ने इस पर सहमति भी दे दी है। अगले महीने से प्रशासन के अधिकतर अधिकारी सरकारी स्कूलों का चयन कर वहां बच्चों को पढ़ाना शुरू करेंगे।
शिक्षा सचिव बीएल शर्मा, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन रूबिंद्रजीत सिंह बराड़ खुद भी बच्चों को पढ़ाने और मोटिवेट करने के लिए स्कूलों में जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal