अभिषेक बच्चन लंबे समय से किसी बड़े प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे। उनके करियर का यह सूखा अब खत्म हो गया है। प्रियदर्शन की फिल्म ‘बच्चन सिंह’ में अभिषेक को लीड रोल ऑफर किया गया है। फिल्म की शूटिंग धर्मशाला में 5 जून को शुरू होगी।
फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है लेकिन हीरोइन फाइनल नहीं हुई है। कई एक्ट्रेस से बात चल रही है। इस बात की जानकारी प्रियदर्शन ने आईएएनएस से बात करने के दौरान कही। यह एक फैमिली कॉमेडी होगी।
प्रियदर्शन के 36 साल के करियर की यह उनकी 93वीं फिल्म होगी। इसी के साथ अभिषेक बच्चन 11 साल बाद किसी फिल्म में सिंगल लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले अभिषेक ‘हाउसफुल’ जैसी मल्टी स्टारर फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इसके अलावा अभिषेक और ऐश्वर्या को फिल्ममेकर राजेश आर सिंह ने एक फिल्म ऑफर की है। इसमें दोनों 8 साल बाद साथ नजर आ सकते हैं। साल 2010 में ऐश और अभि ने फिल्म ‘रावण’ में साथ काम किया था।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो फैंस दोनों को फिर एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। लेकिन ऐश्वर्या राय सोच-समझकर स्क्रिप्ट चुनती हैं। वो चाहती हैं कि स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जाएं। जो हो नहीं पा रहा है। इसलिए फिलहाल फिल्म लटक गई है।
ऐश्वर्या राय को पति के साथ काम करने का मौका मिला तो वो पीछे हट रही हैं। ऐश्वर्या की वजह से फिल्म आगे नहीं बढ़ पा रही। फीस को लेकर भी ऐश और प्रोड्यूसर्स की बात फंस रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal