स्टंट पर आधारित शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का ग्रैंड फिनाले रविवार को संपन्न हुआ। फिनाले में कुल 6 कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, पुनीत पाठक, भारती सिंह, अली गोनी, रिद्धिमा पंडित और आदित्य नारायण पहुंचने में कामयाब रहे। सभी कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस दौरान शो में अक्षय कुमार बतौर गेस्ट भी पहुंचे।
ग्रैंड फिनाले में पुनीत पाठक ने आदित्य नारायण को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही उन्हें एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार भी ईनाम में मिली। फिनाले में पुनीत को आदित्य नारायण ने कड़ी टक्कर दी लेकिन टाइमिंग में पुनीत ने बाजी मार ली और खिताब अपने नाम कर लिया।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया। पूरे सीजन शो टीआरपी में पहले नंबर पर बना रहा। इससे पहले शो के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा छिड़ी रही। ऐसी भी खबरें आईं कि आदित्य नारायण ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अक्षय कुमार के शो में पहुंचने से पहले एक पोस्टर ट्वीट किया। जिसमें अक्षय और रोहित शेट्टी एक जलती हुई कार के पास खड़े हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि ‘खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट का हौसला अफजाई के लिए आ रहा हूं। कृपया मेरी पत्नी को मत बताना।’ दरअसल इससे पहले एक इवेंट में पहुंचे अक्षय कुमार ने खतरनाक स्टंट दिखाते हुए खुद को आग लगाकर स्टेज पर पहुंचे थे हालांकि ट्विंकल को अक्षय का ये कारनामा बिल्कुल पसंद नहीं आया था।
अक्षय कुमार के साथ मशहूर गायक शंकर महादेवन भी खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे। शंकर महादेवन ने अपनी आवाज से शो में समां बांध दिया। इस दौरान अक्षय और महादेवन ने जमकर मस्ती की और कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए नजर आए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal