उत्तर प्रदेश में आज 68,500 पदों के लिए टीईटी भर्ती परीक्षा शुरू हुई, दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 31,021 परीक्षा केन्द्रों पर आज यानि रविवार को दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय विडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

चाक- चौबंद हैं तैयारियां
पूर्व में परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों को देखते हुए इस बार सम्बंधित विभागों ने सारी तैयारियां बेहद चाक- चौबंद तरीके से की है. अधिकतर परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में हैं. अध्यापक पात्रता परीक्षा(टीईटी) 2018 में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में केवल प्रवेश पत्र व पेन के साथ ही प्रवेश दिया गया जिसकी अधिसूचना पहले से ही जारी थी. साथ ही कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक या अन्य कर्मचारियों के भी परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कैलकुलेटर इत्यादि ले जाने पर पाबंदी है. बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने टीईटी 2018 को नकलविहीन बनाने के लिए सारे निर्देश पूर्व में ही जारी कर दिए थे. परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए 1,33,072 कक्ष निरीक्षक, 690 सचल दल और 6,244 पर्यवेक्षक संभाल रहे हैं जिम्मा.

सीसीटीवी और वायस रिकार्डर से निगरानी
इस परीक्षा के लिए कुल 17 लाख 83 हजार 716 आवेदन प्राप्त हुए थे. प्रदेश भर के 31,021 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी है हर जगह प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. परीक्षा की पहली पाली 10 बजे से शुरू हुई है जो दोपहर 12.30 तक चलेगी. पहली पाली में प्राथमिक स्तर की टीईटी जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक पहली पाली में 1,17,0786 परीक्षार्थी 2070 केन्द्रों पर जबकि दूसरी पाली में 6,12,930 परीक्षार्थी 1,051 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी और वायस रिकार्डर के जरिए परीक्षा कक्ष के अंदर की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.