लोगों के अंदर जब वासना सवार हो जाती है तो लोग किसी भी हद तक गुजरने को भी तैयार रहते हैं. ऐसे लोगों से ना सिर्फ इंसान को बचने की जरुरत है बल्कि, जानवरों को भी इनके आस-पास भटकने नहीं देना चाहिए. ये जानवरों से भी बद्तर हरकत करने पर उतारू हो जाते हैं और कोई भी घिनौनी हरकत को किसी भी वक्त अंजाम दे सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था प्रेम सिंह के साथ. प्रेम जैसे नाम रखने वाले इस व्यक्ति ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर किसी भी इंसान की रुह तक कांप जाए.