क्रिसमस के जश्न पर छाया मातम वाइन पीने से 11 लोगो की मौत 300 लोग गंभीर

दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जा रहा है इसी कड़ी में फिलीपींस में एक क्रिसमस पार्टी  के जश्न के दौरान 11 लोगों की जान चली गई. दरअसल, क्रिसमस पार्टी के दौरान के लिए खासतौर पर परोसी जाने वाली लोगों की पसंदीदा कोकोनट वाइन पीने के बाद कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और 300 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना मनीला के दक्षिण में दो प्रांतों लागुना और क्वेजोन में हुई है.

अपने बयान में उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने लैम्बानॉग का पीया था, जो इन प्रांतों में लोकप्रिय पेय है. छुट्टियों और समारोहों के दौरान व्यापक रूप से इस ड्रिंक का सेवन किया जाता है. कई लोगों को मेयर विनर मुनोज के आग्रह पर लागुना के रिजाल में अस्पतालों में भर्ती कराया गया. गुरुवार से रविवार के बीच यहां लोकप्रिय कोकोनट वाइन पीने से कई लोगों की मौतें हुईं.

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बचे हुए लैम्बानॉग और मरीजों के खून के नमूने ले लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. कुछ लोगों ने छुट्टियों के लिए और कुछ लोगों ने जन्मदिन की पार्टी के लिए कोकोनट वाइन को खरीदा था, जबकि अन्य लोगों को क्रिसमस की पार्टी के लिए स्थानीय अधिकारियों की ओर से यह ड्रिंक गिफ्ट किया गया था. फिलीपींस में लैम्बानॉग का बिना किसी नियंत्रण के उत्पादन और बिक्री आम है. इसे अक्सर अवैध रूप से खतरनाक एडिटिव्स के साथ मिलाकर बनाया जाता है. गौरतलब है कि देश के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने पहले से घर में बनाई जाने वाली इस शराब में मेथेनॉल के प्रतिबंधित और खतरनाक उपयोग के बारे में चेतावनी दी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com