न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मॅक्कुलम का मानना है कि क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसे विराट कोहली जैसा सुपरस्टार मिला।
इस वर्ष क्रिकेट से रिटायर हुए मॅक्कुलम ने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों पर प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने कहा, विराट एक सच्चे सुपरस्टार हैं और वे क्रिकेट को सभी भावना के साथ खेलते हैं। वे क्रिकेट को मैदान पर पूरी शिद्दत के साथ खेलते हैं, लेकिन कभी भी अपनी लाइन क्रॉस नहीं करते हैं। मेरा मानना है कि क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसे विराट जैसा सुपरस्टार मिला।
मॅक्कुलम के अनुसार विराट ने अपनी हाई इन्टेन्सिटी और फिटनेस लेवल के कारण क्रिकेट को नई दिशा प्रदान की है। 28 वर्षीय विराट तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। भारत में समय-समय पर कई स्टार क्रिकेटर हुए, लेकिन विराट लगातार प्रभावी बने हुए हैं और साथी खिलाडि़यों को भी प्रभावित करते हैं। आईपीएल की वजह से उनके खेल पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा और कप्तानी संभालने के बाद से तो उनके खेल में काफी उछाल आया है।