क्रिकेटर मोहम्मद ने राजनीति में भी कदम रखा
पुलिस ने अपनी जांच के बाद पाया था कि शहाबुद्दीन के करीबी लड्डन मियां ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या करवाई थी। हालांकि उस दौरान पुलिस के आधे-अधूरे खुलासे पर सवाल उठे थे, जिसके बाद पुलिस ने फिर दावा किया कि मामले में अभी दो शार्प शूटर फरार हैं। इनमें से एक है मोहम्मद कैफ और दूसरा जावेद। इसके बाद से ही दोनों शार्प शूटर फरार चल रहे थे। बताया जाता है कि इनमें से एक कैफ शहाबुद्दीन की भागलपुर जेल से रिहाई के दौरान उसके साथ खड़ा था। इस दौरान जब शहाबुद्दीन पत्रकारों से बात कर रहा था तब उसके बराबर में खड़ा मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी मुस्कुरा रहा था।
लेकिन इस शार्प शूटर और क्रिकेटर का एक ही नाम (मोहम्मद कैफ) होने से क्रिकेटर कैफ को काफी दिक्कत हुई और उन्हें इतनी परेशानी हुई कि ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी कि वो शार्प शूटर नहीं हैं। उनके इस ट्वीट को इरफान पठान और सुरेश रैना पसंद भी किया है।
उन्होंने अपने पोस्ट पर एक अटैच पत्र भी लगाया है जिसमें उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर हुई दिक्कतों के बारे में जानकारी दी।
पत्र में उन्होंने लिखा, “पिछले कई दिनों से मेरे हमनाम (मोहम्मद कैफ) के नाम से एक खबर चल रही हैं जो एक शार्प शूटिंग केस में संलिप्त है। कुछ पत्रकारों ने मेरे भाई के पास फोन करके पूछा ‘ये कैफ भाई ने क्या कर दिया।’ कुछ एजेंसियां भी मेरे नाम और फोटो लगाकर यह चला रही हैं ‘क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को इंसाफ दो’।”
उन्होंने लिखा, ” मुझे इस इंसाफ नहीं चाहिए। भाई।” उन्होंने आगे लिखा, “सर, मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मैं वह शार्प शूटर नहीं हूं। मैं गन के साथ शूट नहीं करता हूं हालांकि स्ंटप्स पर बॉल के जरिए अभी भी शूट करने का प्रयास करता हूं। बतौर कप्तान छत्तीसगढ़ टीम को अगली घरेलू सत्र में टीम को आगे ले जाने की कोशिश करूंगा, जो कि पहली बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी। आपकी शुभकामनाएं चाहिए लेकिन इस तरह के कंफ्यूजन को खत्म करें। हर मोहम्मद कैफ क्रिकेटर नहीं होता।”